Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिन्दी में..
Dosto आज हम आपके लिए kus ऐसी ही ख़ास Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी hindi me लेकर आये हैं जिससे कि aap निश्चित रूप से अपने दिल के दर्द ko दूसरों के सामने प्रकट कर पाएंगे। हमारे द्वारा यहाँ par लायी गयी दर्द भरी ये शायरी खासतौर पर आपके लिए hi है। आप यहाँ पर दी गयी प्रत्येक शायरी se निश्चित रूप से खुद ko जोड़ पाएंगे।
Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिन्दी में..
Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिन्दी में..
हालात कह रहे है ab वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा or इंतजार कर।
पलकों में आँसू or दिल में दर्द सोया है हँसने वालों को kya पता रोने वाला किस कदर रोया है.
बहुत दिनों बाद use देखा,
दिल नहीं भरा par आँखें भर आईं…
वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी me आया
जो मेरा हिस्सा होकर bhi मेरे हिस्से ना आया.
माना तुम लफ़्हज़ों के बादशाह हो par हम भी ख़ामोशियों par राज़ करते हैं.
मैं तुम पर अपनी जान bhi लुटा दूँ……..तुम मुझ से …….मुझ जैसी मोहब्बत to करो...
आँसू wo खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब hi सुन सकता है…
इन्सान अपनी मर्जी se खामोश नहीं होता
किसी ने बहुत सताया hua होता है.
तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो,
दिल ka क्या है …. इसे हम मना लेंगे.
दिल चाहता है आज रो लूँ me जी भर के,
ना जाने किस-किस बात पर उदास हूँ…..
मोहब्बत करने वाले ना जीते है na ही मरते है,
फूलों की चाह में वो काँटों पर se गुजरते है.
मुझे भी पता है तुम mere नहीं हो ,
इस बात का बार बार एहसास mat दिलवाया करो.
जो आपकी ख़ुशी छीन le उसके पीछे रोने का कोई फायदा नहीं.
सुनो मुझे एक ऐसा शख्स चाहिए, jo डरता हो मुझे खोने से !!
लफज़ , अल्फाहाज , kagaj , किताब कहाँ कहाँ रखे ham तुम्हारी यादों ka हिसाब.
लोग शोर se जाग जाते हैं और मुझे एक शख़्स ki खामोशी सोने नहीं देती....
सिर्फ मोहब्बत hi ऐसा खेल है..
जो सिख जाता है vahi हार जाता है।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना hi ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते hai अक्सर अपना बना कर !!
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को kya पता इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है !
दिल में धड़कन or धड़कन में तुम,
क्यों दिया धोखा अकेले reh गए हम.
किस्मत par एतबार किसको है,
मिल जाये ख़ुशी तो इनकार किसको hai
जख्म ही देना था to पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन कम्बख़त ने जब bhi वार किया, दिल पर ही किया.
जिन्दगी की राहों me मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों ko हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं !!
किसी को न पाने se ज़िंदगी खत्म नहीं हो जाती,
पर किसी को पाकर खो देने ke बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता.
टूट कर बिखर जाते हैं wo लोग मिटटी की दीवारों की तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी और se प्यार करते हैं.
बहारों ke फूल एक दिन मुरझा जायेंगे,
भूले से कहीं याद तुम्हें हम aa जायेंगे,
अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत ka,
जब kahi हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।
आशियाँ बस गया जिनका, unhe आबाद रहने दो,
पड़े जो दर्द भरे छाले, जिगर me यूँ ही रहने दो,
कुरेदो na मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों,
छिपा है राज अब तक जो, राज ko राज रहने दो।
कहीं किसी रोज़ यूँ bhi होता,
हमारी halat तुम्हारी होती,
जो raat हमने गुज़ारी तड़प कर,
Wo रात तुमने गुज़ारी होती।
बिखरे अरमान, भीगी पलकें or ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत me कुछ भी नहीं।
कोई अच्छी सी सज़ा do मुझको,
चलो ऐसा karo भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत aa जाये,
दिल की गहराई se ऐसी दुआ दो मुझको!
कोई छुपाता है, koi बताता है,
कोई रुलाता है, to कोई हंसाता है,
प्यार तो हर किसी को ही किसी n किसी से हो जाता है,
फर्क तो इतना है ki कोई अजमाता है और कोई निभाता है.
कोई रास्ता नही दुआ ke सिवा,
कोई सुनता नही खुदा ke सिवा,
मैने भी ज़िंदगी ko करीब से देखा है मेरे दोस्त,
मुस्किल me कोई साथ नही देता आँसू के सिवा.
गुजारिश हमारी वह मान na सके,
मज़बूरी हमारी वह जान na सके,
कहते हैं मरने ke बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान na सके.
उसने दरिया me डाल दी होगी
मेरी मोहब्बत भी... एक नेकी थी.
तेरे ना होने se बस इतनी सी कमी रहती है
मै लाख मुस्कुराउ आखो me नमी सी रहती है.
ख्वाब हमारे टूटे to हालात कुछ ऐसी थी,
आँखे पल पल रोती thi,किस्मत हँसती रहती थी.
Ek पुराना मोसम लोटा,,याद भरी पुरवायी bhi ,
ऐसा तो कम hi होता है,,वो भी ho तन्हाई भी.
बेवफा tera मासुम चेहरा
भुल जाने के काबिल nahi ।
है मगर tu बहुत खुबसुरत
पर दिल लगाने ke काबिल नही.
बिछड़ ke तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा lagti है
Agar उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी bhi बेवफा लगती है.
रात की गहराई आँखों me उतर आई,
कुछ ख्वाब थे or कुछ मेरी तन्हाई,
ये jo पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी kus तेरी बेवफाई.
रास्ते वही होंगे or नज़ारे वही होंगे,
पर हमसफ़र ab हम तुम्हारे नहीं होंगे।
Wo जो तुमसे रुबरु करवाता है,
आजकल वो आइना bhi हमसे रूठा है।
रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत ki कफस से,
कि अब ये दर्द हमसे or सहा नहीं जाता।
अधूरी मोहब्बत मिली to नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी to कितने सुकून से सोया करते थे.
ख्वाब हमारे टूटे to हालात कुछ ऐसी थी,
आँखे पल पल रोती थीं ,किस्मत हँसती रहती thi.
इश्क लिखना चाहा to कलम भी टूट गयी….
ये कहकर अगर लिखने se इश्क मिलता तो आज इश्क से जुदा होकर koi टूटता नही.
तू हजार बार रुठेगी fir भी तुझे मना लूँगा …
तुझसे प्यार किया hai कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद ko सजा दूँगा.
Hello friends aapko meri post achhi lagi to apne dostl के sath जरूर share kare
Thank you
0 Comments